[ad_1]
मैनपुरी।
तहसील भोगांव क्षेत्र के गांव मंछना में ग्रामसभा और पट्टे धारकों की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में सोमवार को किशनी विधायक धरने पर बैठ गए थे। मंगलवार को एडीएम रामजी मिश्र और एसडीएम भोगांव अंजली सिंह मौके पर पहुंचे। शिकायत से संबंधित भूमि की पैमाइश शुरू होने और एडीएम के आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया।
किशनी से सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने सोमवार को गांव मंछना में धरना शुरू कर दिया था। उनका आरोप था कि ग्रामसभा की बेशकीमती भूमि और पट्टे धारकों की जमीन पर भू माफिया का कब्जा है। कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने सुनवाई नहीं की। भू माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके साथ ही एसडीएम भोगांव अंजली सिंह पर फोन न उठाने का आरोप भी लगाया था। सोमवार शाम को धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार संदीप कुमार को लौटा दिया था। पूरी रात विधायक व अन्य ग्रामीण धरने पर डटे रहे। मंगलवार को सुबह 11 बजे एसडीएम भोगांव अंजली सिंह टीम के साथ मंछना पहुंचीं। उन्होंने शिकायती संबंधी भूमि की पैमाइश शुरू करा दी। नायब तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में लेखपाल अमित कुमार, कौशलेंद्र, मुनेश और दीपक भदौरिया ने नापजोख की। इसके बाद अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विधायक को एक सप्ताह के भीतर पैमाइश के बाद जमीन खाली कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया परिवार में परेशानी के चलते एसडीएम फोन नहीं उठा सकी थीं। इसके बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया। देर शाम तक राजस्व विभाग की टीम पैमाइश में जुटी रही।
विधायक किशनी ने बताया कि ग्रामसभा की भूमि की पैमाइश हो गई है। एडीएम ने एक सप्ताह में अन्य भूमि भी कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद धरना खत्म कर दिया गया।
धरने में शामिल हुए सपा नेता
मंगलवार को धरने में सपा नेता भी शामिल हुए। पूर्व जिला महासचिव सुखवीर यादव के साथ ही देवेंद्र सिंह यादव व अन्य भी धरना स्थल पर पहुंचे।
[ad_2]
Source link