[ad_1]
कासगंज। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भले ही परवान न चढ़ पा रही हैं, लेकिन संसाधन निरंतर बढ़ रहे हैं। अब जिले में एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एक एंबुलेंस नई एंबुलेंस के बेड़े में मिली है। जिससे गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी और उनकी जान पर आया संकट टल सकता है।
जिले को 8 बेसिक एंबुलेंस मिली हैं, लेकिन अतिरिक्त एंबुलेंस एडवांस लाइफ सिस्टम वाली मिली है। इस एंबुलेंस में दो तरह के वेंटीलेटर हैं। एक वेंटीलेटर वयस्क मरीजों के लिए है जबकि दूसरा वेंटीलेटर बच्चों के लिए है। एंबुलेंस में वेंटीलेटर की सुविधा के अलावा मॉनिटर मशीन लगी है जो बीपी, पल्स, ऑक्सीजन लेविल और ईसीजी की सुविधा से युक्त है। ऑक्सीजन की उपलब्धता एंबुलेंस में होगी। इसके अलावा इन्फ्यूजन पंप भी एंबुलेंस में लगी है। एंबुलेंस में वेंटीलेटर आदि के संचालन के लिए प्रशिक्षित स्टाफ भी रहेगा। एंबुलेंस में एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफीब्रीलेटर) मशीन भी मौजूद रहेगी। इस मशीन के माध्यम से किसी भी रोगी का हार्ट फेल होने की स्थिति में सॉक दिए जा सकेंगे। इस एंबुलेंस का संचालन प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में ले जाने के लिए किया जा सकेगा। जिले में एडवांस लाइफ सिस्टम एंबुलेंस की निजी क्षेत्र में भी कोई उपलब्धता नहीं है।
जिले को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एंबुलेंस मिली है। इस एंबुलेंस से गंभीर रोगियों को ले जाने में सहूलियत होगी। किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा- आशीष यादव, कॉर्डिनेटर, एंबुलेंस।
[ad_2]
Source link