[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 29 Mar 2023 12:02 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के एक गांव से बाजार गई एक युवती को एटा का युवक अगवा कर अपने साथ ले गया। मामले में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
गांव से युवती 26 मार्च की सुबह बाजार से सामान की खरीदारी करने के नाम पर घर से निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परेशान परिवारीजनों ने उसकी मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हुई, मोबाइल बंद थी। तलाश के दौरान पिता को पता लगा कि एटा जिले का निवासी आशीष उसे अगवा करके ले गया है। इस पर पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इसमें आशीष को नामजद किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने युवती को अगवा किए जाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शीघ्र ही युवती की बरामदगी की जाएगी।
[ad_2]
Source link