[ad_1]
कासगंज। एटा-कासगंज के सांसद राजवीर सिंह ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता की। इस वार्ता के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इससे आगामी कई वर्षों के लिए देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
एटा-कासगंज रेललाइन पर पूछे सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि पहले 29 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 276.90 करोड़ रुपये की डीपीआर बनी थी अब यह डीपीआर 520 करोड़ रुपये की बनी है। उनसे पूछा कब तक इस परियोजना पर काम शुरू होगा तो उन्होंने कहा कि 3-4 वर्ष इसमें और लगेंगे। अधिग्रहण की कार्रवाई भी होगी। सांसद ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार ने बजट बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश में 33 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। ऐसे प्रस्ताव शासन को मिले है। एटा-कासगंज में भी लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्ताव आए हैं। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर उद्यमी उत्साहित हैं। किसान सम्मान निधि के लिए पात्र किसानों को बढ़ाया जा रहा है अपात्रों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपराधियों को बढ़ावा दिया है और अपराधियों को टिकट देकर विधायक बनाया। उन्होंने प्रयागराज की घटना को दुखद बताया और कहा कि सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्पष्ट कर चुके हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।
[ad_2]
Source link