[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 08 May 2023 11:33 PM IST
मैनपुरी। मतगणना में लगाए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए सोमवार को मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आचार्य टीईपी सेंटर धीरेंद्र कुुमार ने बताया कि एक वार्ड के बूथों की क्रमानुसार गणना की जाएगी। एक वार्ड के सभी बूथों की गणना होने के बाद ही दूसरे बूथ की मतपेटिकाएं गणना के लिए मगाई जाएंगीं। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में उन्होंने कहा कि मतपेटिका लाने के बाद टेबिल पर मौजूद टीम अध्यक्ष और सभासद पद के मतपत्र अलग-अलग कर लेगी। मतपत्रों की गड्डी बनाने के बाद उनकी गिनती की जाएगी। गणना पूर्ण होने के बाद गणना चार्ट में दर्ज करते हुए मतपत्रों की गड्डी को पीछे बैठे कर्मचारियों को बंडलिंग के लिए सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकतम आठ राउंड में ही गणना का कार्य पूर्ण करना है। कहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करें। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर्स को मतपेटिकाएं खोलने की भी जानकारी एक बार फिर दी गई। एडीएम/प्रभारी जिलाधिकारी कार्मिक रामजी मिश्र ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण में गणना की बारीकियों को समझ लें। मंगलवार को यही मास्टर ट्रेनर्स नौ सौ के करीब गणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे। ऐसे में कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
[ad_2]
Source link