[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Dec 2023 11:37 PM IST
सिढ़पुरा। थाने की पुलिस ने दो शातिर अपराधियोंं को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों का मादक एवं द्रव्य अधिनियम में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
सिढ़पुरा कोतवाली के निरीक्षक वीरेंद्र गिरी ने बताया कि गश्त के दौरान चेकिंग की जा रही थी। तभी दो संदिग्ध युवक बाइक से आते हुए दिखे। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोका। इस पर वो भागने की कोशिश किए। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से करीब 1 किलो नशीला पाउडर बरामद हुआ। आरोपियों के पास से बरामद बिना नंबर की थी, साथ ही कोई कागजात भी नहीं थे। पकड़े गए दोनों युवक पड़ोसी जनपद एटा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। एक अपराधी साहिबे आलम निवासी फगनोल थाना जैथरा जनपद एटा एवं दूसरा अपराधी फौजी निवासी मोहल्ला नाईयों वाली गली सकीट जनपद एटा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
दोनों पर पहले से दर्ज हैं मामले
कासगंज। गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी साइबे आलम पर गोवध अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, चोरी की धारा में पहले से चार मामले दर्ज हैं। जबकि पांचवां मामला मानक द्रव्य अधिनियम में दर्ज हुआ है। दूसरे शातिर अपराधी फौजी पर भी पशुक्रूरता अधिनियम एवं चोरी के दो मामले पहले से दर्ज हैं। तीसरा मामला मादक द्रव्य अधिनियम में दर्ज हुआ है।
[ad_2]
Source link