[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 22 Oct 2023 05:59 PM IST
एक करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ खाली
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। गांव रूपपुर भरतपुर में नकब लगाकर एक सेवानिवृत्त सैनिक के घर से एक करोड़ रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली गई। घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है। हालांकि अधिकारी जल्द खुलासे की बात कह रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर भरतपुर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक सुभाष चंद्र उर्फ विनोद फौजी के घर से बृहस्पतिवार की रात करीब एक करोड़ रुपये के जेवर और नकदी चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने उक्त वारदात घर के पिछले हिस्से में नकब लगाकर अंजाम दी। घटना को तीन दिन का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है। जबकि उक्त चोरी में किसी परिचित के शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक कोतवाली पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं बृहस्पतिवार की रात ही गांव निवासी एक और व्यक्ति के घर से करीब 10 लाख रुपये के जेवर नकदी चोरी हुए। इस घटना को लेकर भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना के बाद से ही जहां ग्रामीणों में चोरों की दहशत व्याप्त है। वहीं पीड़ित परिजन खुलासे की मांग कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link