[ad_1]
Agra News: एक्सप्रेसवे पर भाकियू अराजनैतिक का प्रदर्शन, खंदौली टोल कराया फ्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे में अधिग्रहीत भूमि का नोएडा की तर्ज पर अतिरिक्त मुआवजे की मांग करते हुए रविवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व किसानों ने खंदौली टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। टोल की एक लाइन को बंदकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही किसानों ने कई बार 10-10 मिनट के लिए चार लाइनों को टोल फ्री कर दिया। इससे सैकड़ों वाहन बिना टोल दिए ही गुजर गए। पुलिस के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त किया गया।
संगठन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान रविवार की दोपहर करीब 12 बजे खंदौली टोल पहुंचे और एक लाइन बंद कर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सीओ एत्मादपुर ने किसानों को समझाने की कोशिश की। संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। नोएडा, अलीगढ़ मे किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- पति से गद्दारी: मायकेवाले बोले-हत्या करके गायब कर दी लाश; डेढ़ महीने बाद जो दिखा नहीं हुआ यकीन
आरोप लगाया कि इस संबंध में 12 जुलाई को एक प्रतिनिधि मंडल एक्सप्रेसवे के पीजीएम से मिला था, जहां किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। किसानों ने सीपीएम आरवी सिंह को हटाने की भी मांग की। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि 25 तारीख को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कराई जाएगी। कोई हल नहीं निकलने पर 26 जुलाई को संगठन के लोग फिर से प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- जिंदगी की जंग हार गया दामाद: महज इस बात पर ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया, पत्नी ने भी दिया था साथ; जानें कहानी
किसानों के ट्रैक्टर फ्री नहीं लग्जरी कार कैसे टोल फ्री
एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर धरना देते समय टोल प्लाजा की लाइनों को फ्री कराते समय नगला हीरालाल के किसान चंद्रभान आ गए। उन्होंने कहा कि इस रोड पर किसानों के ट्रैक्टर तक फ्री नहीं हैं, लग्जरी कारें कैसे फ्री हो सकती हैं। यह सुन संगठन के लोग गुस्से मे आ गए और किसान के साथ अभद्रता करने लगे। इससे पहले मामला बिगड़ता पुलिस ने समझाकर शांत कराया।
[ad_2]
Source link