[ad_1]
Agra News: एंटी करप्शन टीम ने FACF सोसाइटी कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एंटी करप्शन टीम ने फर्म्स एंड चिट फंड सोसाइटी कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने लिपिक को रंगे हाथों दबोचा है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सोसाइटी ने की थी शिकायत
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-12 में फर्म्स एंड चिट फंड सोसाइटी का कार्यालय है। यहां बीके सिंह लिपिक के रूप में कार्यरत है। लिपिक ने मथुरा की सोसाइटी से काम के बदले रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत सोसायटी ने टीम से की थी। शिकायत पर टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। रणनीति के अनुसार सोमवार को छापेमारी की।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा किया वारिस
टीम पहले भी कर चुकी है कार्रवाई
छापेमारी के दौरान टीम ने लिपिक बीके सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बताते चलें कि आगरा में एंटी करप्शन टीम कार्रवाई करती रहती है। इससे पहले भी कई लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसके बाद भी यह सुधरने को तैयार नहीं हैं। टीम आरोपी से पूछताछ करके इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी करने के प्रयास कर रही है।
[ad_2]
Source link