[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:17 AM IST
कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि-स्वनिधि से समृद्धि योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे व्यवसाइयों, बैंडर्स, पटरी, रेहड़ी पर दुकान लगाने वालों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सभी बैंकर्स एवं ईओ योजनाओं के संचालन में पूर्ण रूचि लेकर कार्य करें। बैंक स्तर पर काफी समय से ऋण आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।जिलाधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराकर बैंडर्स की काफी सहायता कर सकते हैं। सभी ईओ, बैंकर्स और श्रम विभाग के अधिकारी लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभार्थियों से बैंकों के चक्कर न लगवाएं। डूडा द्वारा कैंप लगवाकर पात्रों का चयन कर ऋण आवेदन बैंकों को भेजे जा रहे हैं। केनरा बैंक गंजडुंडवारा, बैंक आफ बड़ौदा तथा स्टेट बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों द्वारा ऋण आवेदन बिना किसी कारण के वापस किए जा रहे हैं। इसका लिखित कारण दें। जिन बैंकों की पेंडेंसी होगी अथवा ईओ स्तर पर प्रगति कम होगी, उनकी हर तीसरे दिन शाम को समीक्षा की जाएगी तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link