[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बदले मौसम की मार बच्चों पर पड़ रही है। इसके चलते उनकी सेहत बिगड़ रही है। उल्टी, दस्त और तेज बुखार उन्हें परेशान कर रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में उपचार के लिए कुल 120 बच्चे लाए गए। इनमें गंभीर बीमार 16 बच्चों को भर्ती किया गया। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग की ओपीडी में 40 से 50 बच्चे उपचार के लिए लाए गए।
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि बदलते मौसम का असर है जो बच्चों को बीमार कर रहा है। बारिश व उमस उनके लिए नुकसानदेह साबित हो रही है। ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें तुरंत भर्ती कराया जा रहा है। वहीं, मंगलवार को बुखार से पीड़ित 20 से 25 व उल्टी-दस्त के शिकार 15-20 बच्चों को उनके परिजन उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की बाल रोग विभाग की ओपीडी पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी: घर में बिछी थीं लाशें, रिश्तेदारों ने पार कर दिए दुल्हन के जेवर; समधी ने मांगे शादी में खर्च पांच लाख
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज यादव ने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से बच्चों में डायरिया के लक्षण देखने को मिल रहे है। साथ ही मौसम बदलने के कारण वायरल बच्चों का अपनी चपेट में ले रहा है। वायरल होने पर मास्क लगा कर रखें जिससे एक से दूसरे को वायरल न हो जाए। वायरल होने पर होम आइसोलेट रहें। इसका असर कम से कम पांच दिन तक रहता है।
यह भी पढ़ेंः- गांव-गांव घूमीं डिंपल यादव: हादसा और हत्या में जान गंवाने वालों के परिजन से मिलीं, हर संभव मदद का दिया भरोसा
बचाव के उपायः-
- छोटे बच्चों को दूध कटोरी व चम्मच से पिलाएं।
- बरसात के मौसम में दूषित पानी पीने से बचें, आरओ का ही पानी पीयें।
- आरओ का पानी न होने पर पानी को उबाल कर बच्चों को पिलाएं।
- बच्चों का बाहर की चीजें खाने से परहेज कराएं।
[ad_2]
Source link