[ad_1]
कासगंज। रेलवे प्रशासन की ओर इज्जतनगर मंडल पर उर्स मेला में पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतें नहीं हों इसके लिए दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनें 05306/05305 पीलीभीत-कासगंज-पीलीभीत एवं 05308/05307 लालकुआं-बरेली सिटी-लालकुआं का संचालन होगा। ट्रेनों का संचालन मंगलवार के लिए किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05306 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी पीलीभीत रेलवे स्टेशन से 14:40 बजे, शाही से 14:56 बजे, बिजौरिया से 15:05 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 15:33 बजे, इज्जतनगर से 16:00 बजे, बरेली सिटी से 16:20 बजे, बरेली जंक्शन से 16:35 बजे, रामगंगा ब्रिज से 16:46 बजे, बदायूं से 17:45 बजे, उझानी से 18:02 बजे, कछला ब्रिज हाल्ट से 18:27 बजे, कासगंज सिटी से 19:02 बजे प्रस्थान कर कासगंज जंक्शन 19:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05305 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी कासगंज जंक्शन से 05:05 बजे, कासगंज सिटी से 05:15 बजे, सोरोंशूकर क्षेत्र से 05:29 बजे, मानपुर नगरिया से 05.39 बजे, कछला ब्रिज हाल्ट से 05:50 बजे, उझानी से 06:14 बजे, बदायूं से 06:35 बजे, बरेली जंक्शन से 08:05 बजे, बरेली सिटी से 08:20 बजे, इज्जतनगर से 08:40 बजे, पीलीभीत 10:20 बजे पहुंचेगी।
05308 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी लालकुआं रेलवे स्टेशन से 10:00 बजे, पंतनगर से 10:16 बजे, किच्छा से 10:28 बजे, आटामांडा हाल्ट से 11:18 बजे, भोजीपुरा से 11:28 बजे, इज्जतनगर से 11:47 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी 12.10 बजे पहुंचेगी। 05307 उर्स मेला स्पेशल गाड़ी बरेली सिटी 15:30 बजे, इज्जतनगर से 15:50 बजे, देवरनियां से 16:24 बजे, रीक्षा रोड हाल्ट से 16:35 बजे, किच्छा से 17:07 बजे, पंतनगर से 17.30 बजे प्रस्थान कर लालकुआं जंक्शन 17.45 बजे पहुंचेगी।
[ad_2]
Source link