[ad_1]
अमांपुर। कस्बा के उप डाकघर के मेन सर्वर सिस्टम में खामी आ गई है। पिछले 5 दिन से सभी पोस्ट आफिस संबंधी कार्य ठप हैं। जिसके कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।
उप डाकघर पर सर्वर बंद हो जाने से खाता धारकों को राशि जमा करने, निकालने में परेशानियां हो रही हैं। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, किसान विकास पत्र, पासबुक एंट्री आदि कामकाज में भी प्रभावित हो रहे हैं। स्पीड पोस्ट भी नहीं हो पा रही हैँ। उप डाकघर पर पहुंचने वाले उपभोक्ता सर्वर में खामी के चलते काम न होने पर मायूस होकर वापस जा रहे हैं। कुछ लोग तो वहीं बैठकर पहले सर्वर के ठीक होने का इंतजार करते हैं, और जब शाम को पता चलता है कि सर्वर ठीक नहीं हुआ तो मायूस होकर चले जाते हैं। मंगलवार को भी उपभोक्ता सर्वर के ठीक होने का इंतजार करते रहे। लोगों ने शीघ्र सर्वर ठीक कराने की मांग की है।
– पोस्ट ऑफिस में खाता है और आज रूपये की जरूरत होने पर निकासी करने आए थे। परंतु बताया जा रहा है कि सर्वर सिस्टम खराब हो चुका है। जिससे कार्य नहीं हो रहा है। वापस जा रहे हैं। – कामरूद्दीन
– कई दिनों से डाकघर के चक्कर लगा रहे है। किसान विकास पत्र का पैसा नहीं मिल पा रहा है। सर्वर ठीक हो जाए तो कुछ काम हो। – इलियास अली
– सर्वर में खामी से डाकघर का कामकाज बाधित है। उप डाकघर के सिस्टम खराब हो जाने की जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही समस्या के निदान की उम्मीद है। – नईम बरनी, उप डाकपाल
[ad_2]
Source link