[ad_1]
मैनपुरी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चेयरमैन शशिभूषण पांडेय की अध्यक्षता में आयोग की बैठक बृहस्पतिवार को आयेाग के कार्यालय में हुई। 13 मई को दीवानी परिसर में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ताओं के विवाद समझौते से निपटाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ताओं के विवाद आपसी समझौते से निपटाए जाएं। समझौते से निपटाए जा सकने वाले विवादों को सूचीबद्ध किया जाए। पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सूचना भेजी जाए। जिससे अधिक से अधिक विवादों का निस्तारण आपसी समझौते से कराया जा सके। लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों को स्वीकार होता है। इस मौके पर नोडल अधिकारीपेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/सिविल जज नम्रता सिंह, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्य नीतिका दास मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की बैठक पीठासीन अधिकारी/जिला जज पीएन राय की अध्यक्षता में अधिकरण कार्यालय में हुई। समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना के मुकदमे निस्तारित करने का निर्णय लिया गया। नोडल अधिकारीपेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/सिविल जज नम्रता सिंह, सर्वेश कुमार मिश्रा, रामकिशोर दुबे, सुरेंद्र सिंह, गोपाल नरायन दुबे मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link