[ad_1]
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को बृहस्पतिवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार की। हालांकि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया ई-रिक्शा, चोरी की बाइक, दो तमंचा और कारतूस बरामद की। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने ई-रिक्शा लूट की घटना को अंजाम दिया था। सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह बदमाशों के हजारा नहर क्षेत्र में आने की सूचना जरिए मुखबिर मिली। इस सूचना के आधार पर सदर कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर अपनी टीम के साथ झाल के पुल क्षेत्र में पहुंचे। यहां पुलिस ने चेकिंग शुरू की। तभी ई-रिक्शा और बाइक पर आते हुए कुछ लोग नजर आए। पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया।
इस दौरान पुलिस टीम ने आत्मरक्षा फायरिंग की। इस दौरान गोली फायरिंग कर भागने का प्रयास करने वाले बदमाशों में से अवधेश निवासी नगला पोपी थाना एका जनपद फिरोजाबाद एवं सोनू राठौ फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के हुंमायुपुर के पैर में लगी, इस दौरान दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की, इस दौरान लूट की घटना की पुष्टि हुई। बदमाशों ने कबूल किया कि 13-14 जून की रात वो आगरा से किराए पर एक कार बुक किए थे। जिसे वो जसराना क्षेत्र के पास से लूटकर ले गए। लूटी गई कार से दोनों ने 17 जून को कासगंज में ई-रिक्शा लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात को अंजाम देने के दौरान उनका साथ उर्जेश उर्फ उर्वेश निवासी मुस्तफाबाद थाना एका जिला फिरोजाबाद तथा सुनील निवासी ग्राम खेड़ा थाना अवागढ़ जनपद एटा ने दिया था। दोनों मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहे।
एसपी ने बताया कि फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे, सीओ सदर अजीत चौहान मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किए।
कासगंज। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश अवधेश पर लूट, गैंगस्टर, जानलेवा हमला, मारपीट, शस्त्र अधिनियम के 20 मामले दर्ज हैं। यह मामले जनपद फिरोजाबाद और एटा में दर्ज हैं। जबकि सोनू पर 7 मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link