[ad_1]
कासगंज। जगत गुरु नाभाचार्य ने कहा कि नर सेवा ही नारायन की सेवा के समान है। किसी के जख्म पर मरहम लगाकर किसी के आंसू पोंछना अच्छी मानवता की निशानी है। जिन्हें ऐसी सेवा का मौका मिलता है वह ईश्वरीय कृपा है। जगतगुरु नाभाचार्य रविवार को कचौरा सुम्मेरपुर में आयोजित उद्योगपति स्व. मयंक शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर के समापन के मौके पर बोल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान 300 नेत्र रोगी जिनके मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। उन्हें दवाएं, चश्मा आदि प्रदान करके विदा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में अलीगढ़ के कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि समाजसेवियों के द्वारा समाज के लिए जो सेवा कार्य किए जाते हैं। इससे समाज को बड़ी राहत मिलती है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि कल्याणं करोति मथुरा तथा श्रीकृष्ण लाल शर्मा ट्रस्ट ने जो तीन सौ लोगों को मोतियाबिंदु ऑपरेशन के बाद नेत्र ज्योति आने से प्राप्त खुशी उनके चेहरे पर दिख रही है। विधायक वीरेंद्र राना ने कहा कि उमा आयुर्वेदिक 15 वर्ष से इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर रहा है इससे अब तक हजारों ग्रामीण अंचल के निर्धन अभावग्रस्त महिला पुरुष लाभान्वित हुए हैं। ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि वे ऐसे कार्य सराहनीय होते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से गरीब अभावग्रस्त लोग लाभ पाकर अपना जीवन सुगम बनाते हैं। ट्रस्टी उमाशंकर शर्मा अमलेंदु शर्मा ने कहा कि स्व. मयंक शर्मा की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन सदैव होते रहेंगे। लाभार्थी महेंद्र सिंह ने कहा कि मोतियाबिंद के कारण धक्के खाने पड़ते थे। एक के दो नजर आते थे। उसे इस शिविर का काफी समय से इंतजार था। अब उसके जीवन में आशा की किरण आ गई है, दुनिया अच्छी लगने लगी है। कार्यक्रम का संचालन राधाकृष्ण दीक्षित ने किया। इस दौरान कल्याण करोति मथुरा के सुनील शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा,भवानी शंकर शर्मा, शैलेश शर्मा, मुकेश चौहान, योगेश परमार, अनिरुद्ध शर्मा, प्रतीक शर्मा, वैभव उपाध्याय, कासगंज जिला प्रचारक संदीप, एटा जिला प्रचारक विकास, राजकिशोर शर्मा, नीरज शर्मा, अजय शर्मा, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, विनय अग्रवाल, मुन्ना लाल लवानिया, सुनील वार्ष्णेय, राजेंद्र बौहरे, ऊदल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link