[ad_1]
गंजडुंडवारा। उद्योगपति मोहम्मद इलियास एवं मोहम्मद अनस की यादगार में पांच दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तीसरे दिवस टीम शाहरूख और इलेवन स्टार के माध्यम मैच खेला गया। इलेवन स्टर की टीम 15 रनों से विजयी हुई। टॉस टीम शाहरूख ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इलेवन स्टार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 40 रन बनाकर 41 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम शाहरूख को दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम शाहरूख 25 रन ही बना सकी और 9 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। इलेवन स्टार के खिलाड़ी अमन को मैन आफ द मैच चयनित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 20 रन बनाए। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया।
इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष यहाया अंसारी, अंपायर काशिफ खान, कॉमेंटर आमिर सोहेल, सभासद वसीम अंसारी, तकी अंसारी, शमसुल प्रधान, जुम्मन कुरैशी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link