[ad_1]
कासगंज। पटियाली थाना पुलिस ने पटियाली-सिढ़पुरा मार्ग की रम्पुरा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार नहर की पटरी पर रामनगर करसेना की ओर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। तो पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पटियाली के प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह, उपनिरीक्षक चंचल कुमार एवं मनवीर ने टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी करते हुए फायरिंग की। तभी एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान सहदेव उर्फ शिवम निवासी छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा के रूप में हुई। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने घायल बदमाश से पूछताछ की तो जानकारी में आया कि उसके साथ दूसरा बदमाश बृजेश निवासी छोटी जरारी भी साथ में था जो भागने में सफल हुआ।
बताया गया कि बदमाशों के द्वारा 26/27 जून की रात्रि को अपने साथियों के साथ पटियाली मेन रोड के किनारे के मकान में घुसकर नकदी व जेवर चोरी कर लिए। चोरी की वारदात के दौरान घर में महिला सोते से जग गई तेा बदमाशों से डंडे से प्रहार करके उसे घायल कर दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल ले गई। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे एवं सीओ पटियाली दीप कुमार पंत मौके पर पहुंच गए। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक, 1.65 लाख रुपये की नकदी, आधार कार्ड, पासबुक भी बरामद की है।
गिरफ्तार बदमाश पर 28 और फरार होने वाले पर दर्ज है 8 केस
कासगंज। गिरफ्तार 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश पर 28 मामले जनपद एटा, फर्रुखाबाद और कासगंज जनपद के थानों में दर्ज हैं। सर्वाधिक मामले एटा जनपद में दर्ज हैं। इन मामलों चोरी, लूट, जानलेवा हमला, हत्या, सहित अन्य धाराओं के मामले हैं। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश बृजेश पर भी 8 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, बलवा, जानलेवा हमला व अन्य धाराओं के मामले हैं।
[ad_2]
Source link