[ad_1]
आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर में घूमते छात्र (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। बाकी बोर्ड की भी परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने का विकल्प देख रहे हैं। वहीं, आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक स्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है। आवेदन तक स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक परीक्षाओं में उलझा हुआ है। बीबीए, बीसीए, बीएससी व एमएससी की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 अप्रैल से होनी हैं। अभी तक मुख्य परीक्षाओं के फॉर्म नहीं भरवाए जा रहे हैं। उसकी भी परीक्षा होनी है। मेडिकल की परीक्षाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं।
विज्ञप्ति तक नहीं की गई है जारी
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। विज्ञप्ति तक नहीं जारी की गई है कि कब से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि, शहर में ही दयालबाग शिक्षण संस्थान ने काफी पहले से प्रवेश के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए थे। प्रवेश प्रक्रिया में देरी का असर विश्वविद्यालय के आवासीय इकाई के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों पर पड़ेगा।
जल्द शुरू कराई जाएगी प्रवेश प्रक्रिया
ऐसे में विद्यार्थी दूसरे विश्वविद्यालयों का रुख कर सकते हैं। गत कई सत्रों से बड़ी संख्या में सीटें खाली रह रही हैं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। अभी सभी बोर्ड के परीक्षा परिणाम नहीं आए हैं।
[ad_2]
Source link