[ad_1]
ख़बर सुनें
गंजडुंडवारा। नगर के रेलवे रोड स्थित पंचायती बाग में खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया गया। इसमें देर रात्रि तक भक्तजन बाबा के गुणगान करते रहे। वहीं भक्तिगीतों पर थिरकते रहे। बाबा की भक्ति में कलाकारों के द्वारा एक से बढ़ बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। बाबा खाटू श्याम की पूजा-अर्चना व आरती की गई। इसके बाद भक्ति गीतों और भजनों का सिलसिला शुरू हुआ।
अलीगढ़ से आए कलाकार प्रेमी राजेश राणा ने सुनाया – मेरे श्याम ने पकड़ा हाथ, कि रहता हर पल तेरे साथ, अकेला मत समझो। शिवांगी शर्मा ने सुनाया – हारा हूं बाबा तुझ पर मुझे भरोसा है, मेरी नाव चला जाओ, मुझे गले से लगा जाओ। कानपुर की रागनी शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया – आ गया में दुनियादारी सारी बाबा छोड़कर, लेने आजा खाटू बाले गंजडुंडवारा के उस मोड़ पर। दातागंज के कलाकार डीके दीवाना ने सुनाया कि जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है। बाबा का गुणगान देर रात्रि तक चलता रहा। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर हरिओम गुप्ता, आयोजक समिति के सचिन गुप्ता, मोहित गुप्ता, सत्यम गुप्ता, गोविंदा, यश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, शिवांग राठौर, विकास गुप्ता, ऋषि वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता मौजूद रहे।
गंजडुंडवारा। नगर के रेलवे रोड स्थित पंचायती बाग में खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया गया। इसमें देर रात्रि तक भक्तजन बाबा के गुणगान करते रहे। वहीं भक्तिगीतों पर थिरकते रहे। बाबा की भक्ति में कलाकारों के द्वारा एक से बढ़ बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। बाबा खाटू श्याम की पूजा-अर्चना व आरती की गई। इसके बाद भक्ति गीतों और भजनों का सिलसिला शुरू हुआ।
अलीगढ़ से आए कलाकार प्रेमी राजेश राणा ने सुनाया – मेरे श्याम ने पकड़ा हाथ, कि रहता हर पल तेरे साथ, अकेला मत समझो। शिवांगी शर्मा ने सुनाया – हारा हूं बाबा तुझ पर मुझे भरोसा है, मेरी नाव चला जाओ, मुझे गले से लगा जाओ। कानपुर की रागनी शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया – आ गया में दुनियादारी सारी बाबा छोड़कर, लेने आजा खाटू बाले गंजडुंडवारा के उस मोड़ पर। दातागंज के कलाकार डीके दीवाना ने सुनाया कि जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है। बाबा का गुणगान देर रात्रि तक चलता रहा। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर हरिओम गुप्ता, आयोजक समिति के सचिन गुप्ता, मोहित गुप्ता, सत्यम गुप्ता, गोविंदा, यश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, शिवांग राठौर, विकास गुप्ता, ऋषि वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link