[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Mar 2023 10:36 PM IST
किशनी। हरिसिंगपुर मोड़ के पास सोमवार की रात ट्रैक्टर में आलू लाद रहे एक किसान की ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब दो घंटा तक शव भी नहीं उठने दिया। समझाने बुझाने े बाद ग्रामीण माने। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी गुलाब सिंह (29) सोमवार की रात सोमवार की रात गांव हरिसिंहपुर निवासी शिव प्रकाश के ट्रैक्टर में खेत से आलू लाद रहा था। उसके साथ गांव के ब्रजेश, ओमवीर व अन्य किसान भी थे। रात करीब 10 बजे विधूना की ओर से आ रहे ट्रक ने गुलाब सिंह व साथियों को टक्कर मार दी। हादसे में गुलाब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य साथी घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मार्ग पर शव को रख कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीण विरोध करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। करीब दो घंटा तक प्रयास चलते रहे। इसके बाद ग्रामीण कार्रवाई का आश्वास मिलने के बाद माने। जाम खुलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मार्ग का आवागमन सुचारू कराया गया।
पुलिसकर्मियों से हुई नोकझोंक
हरिसिंहपुर के पास ट्रक की टक्कर लगने से गुलाब सिंह की मौत के बाद आक्रोशित लोग जाम लगाए हुए थे। इस बीच पुलिस ने जब शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए। पुलिस से काफी देर तक नोंकझोंक भी हुई। स्थिति को देखते हुए कुर्रा, किशनी, बेवर और कुसमरा का फोर्स बुला लिया गया।
[ad_2]
Source link