[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 26 Jun 2023 12:22 AM IST
कासगंज। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एवं योग सप्ताह के तहत केए पीजी कॉलेज ने वेबीनार ने आयोजन किया। जिसका विषय आर्म रेसलिंग योग और ओलंपिक भावना के तालमेल की खोज रहा। जिसमें देश विदेश के 550 विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर, खिलाड़ी, प्रोफेसरों ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति के सचिव डॉ. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि पीपल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन की अध्यक्षा एवं प्रो पंजा लीग की ऑनर प्रीति झंगियानी ने सभी वेबीनार में भाग लेने वालों का स्वागत कर शुभारंभ किया। सचिव लक्ष्मण भंडारी ने आर्म रेसलिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथुरा में राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया यह अभी तक का सबसे बड़ी प्रतियोगिता थी। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रजनी कुमार ने शक्ति प्रशिक्षण का विज्ञान विषय पर जानकारी दी। प्रोफेसर राजीव चौधरी ने शक्ति और सहनशक्ति विकास के लिए योग के बारे में बताया। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के डॉ. अजय धनगढ़ ने आर्म रेसलिंग खेल के सभी पहलुओं पर अपने विचार रखें। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के डॉ. राहुल राज ने खिलाड़ियों एवं निर्णायकों के कर्तव्य एवं नैतिकता पर ज़ोर दिया। वहीं प्रो. पंजा लीग के निदेशक प्रवीण डबास, प्राचार्य प्रोफेसर अशोक रस्तोगी, डॉ. भावना टिम्मल, कार्यक्रम संचालिका अंजली साहू, तकनीकी समिति के मोहितांश ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
[ad_2]
Source link