[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 20 Oct 2023 12:12 AM IST
कासगंज। सागर कोतवाली पुलिस में गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल युवकों पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी डिमांड पर लिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहे के साथ कारतूस को बरामद किया हैं।बताते चले बीते 24 सितंबर को गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल अर्जुन कश्यप, बॉबी निवासी पीएलजीसी कालोनी निकट चंदन नगर को जान से मारने की नीयत से कुछ लोगों ने फायरिंग की। इस संबंध में कोतवाली में राजीव ठाकुर सहित 7 अन्य के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। वांछित होने पर राजीव ठाकुर और मिस्टर गुप्ता उर्फ दीपांशू गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी ने बीते 6 नवंबर को कोर्ट में समर्पण किया गया था। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया था। इस दौरान मामले के विवेचनाधिकारी जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को 15 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी असलहे को पचलाना रोड पर सड़क के किनारे जंगल में लोचनदास की झोपड़ी के पास झाडियों में छिपाए थे। असलहा बरामद होने पर पुलिस ने दोनों का आर्म्स एक्ट की धारा में चालान किया।
[ad_2]
Source link