[ad_1]
कासगंज। रोडवेज को यात्रियों की जान की चिंता नहीं है। ठंड व कोहरे के मौसम में बिना मानकों पूरे किए ही मार्ग पर उतारा जा रहा है। एआरटीओ की चेकिंग में 5 बसें बिना मानक के सड़क पर दौड़ती मिली। इसके बाद एआरटीओ ने फोरमैन को निर्देश कि बिना मानक के बसों को वर्कशाप से बाहर न आने दें।
एआरटीओ राजेश राजपूत ने एआरएम संजीव यादव की मौजूदगी में रोडवेज परिसर में खड़ी 33 बसों को चेक किया। बसों में सीट बेल्ट, बैक मिरर, इंडीकेटर, बैक लाइट, फोग लाइट की जांच की गई। इस दौरान डिपो से बाहर जाने के लिए तैयार खड़ी बसों को भी चेक किया गया। इस दौरान पांच बसें मानक के विपरीत मिली। इसके बाद फोरमैन को बुलाकर बसों में सभी मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
[ad_2]
Source link