[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Jul 2023 12:00 AM IST
सोरोंजी। सेंट वीएन पब्लिक स्कूल नगरिया व एसकेडी पब्लिक स्कूल बहरोजपुर छितैरा के शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तम शिक्षा के गुर बताए गए। शुभारंभ पूर्व प्राचार्य जेपी सिंह चौहान ने मां शारदे व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि जेपी चौहान ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है। अच्छे राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब वहां के शिक्षक उत्तम चरित्र वाले व राष्ट्रीय भावना से कार्य करें। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिविर के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह व रसायन शास्त्र के प्रवक्ता दीपराज माहेश्वरी ने शिक्षा शास्त्र व उसकी तकनीकी के बारे में उपस्थित अध्यापकों को बताया।
तृतीय व चतुर्थ सत्र में डायरेक्टर मनोज चौहान ने शिष्य-गुरु संबंधों के बारे में बताया। वहीं शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया। शिविर का संचालन विकास शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. राजीव बरबारिया, विकास मौर्य, विशाल सोलंकी, मनोज वर्मा, कमल साहू, संजीव वर्मा आदि शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link