[ad_1]
आधार कार्ड
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला महिला अस्पताल में पिछले 15 दिनों से आधार कार्ड बनने का काम ठप पड़ा है। इससे दूर दराज से आने वाले लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। आधार कार्ड न बनने का कारण तकनीकी समस्या बताई जा रही है।
जिला महिला अस्पताल (लेडी लॉयल) में दिसंबर 2022 में आधार कार्ड बनाने की सुविधा की गई थी। इससे बच्चों के जन्म प्रमाण के साथ पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बन सके। रोजाना अस्पताल में 25 से 30 बच्चों के आधार कार्ड बनते हैं। लेकिन, वेबसाइट बंद होने के कारण पिछले 15 दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। ऑपरेटर कृष्णकांत ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण लखनऊ से वेबसाइट नहीं चल रही है, इसलिए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। समस्या के निदान के लिए लखनऊ के ग्रुप में शिकायत भी की गई है।
यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास चला बुलडोजर: ‘जगह को खाली कर दें, यहां बने घर ढहाए जाएंगे’, सुनकर सन्न रह गए लोग
बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बन गया है। वेबसाइट बंद होने के कारण आधारकार्ड के लिए भटकना पड़ रहा है। -सुजाता, मधुनगर
कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। अभी तक वेबसाइट चालू ही नहीं हुई है। -नाजिया, शाहगंज
यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’
आधार कार्ड का काम 15 दिनों से बंद है, इस बात की जानकारी नहीं थी। सीएमओ ऑफिस में संपर्क कर इस समस्या का जल्द निस्तारण कराती हूं। -डॉ नीलम रानी, प्रमुख अधीक्षिका
[ad_2]
Source link