[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 11:51 PM IST
अमांपुर। कस्बा के एक मोहल्ला से किशोरी एवं एक युवक आठ दिन पूर्व लापता हो गए। जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उनके घर से लापता हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को हरिद्वार के रूड़की रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। किशोरी का पुलिस चिकित्सीय परीक्षण को भेजा है। प्रेमी युगल के लापता हो जाने के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार की शाम पुलिस को मुखबिर से उनके रूड़की में होने की सूचना मिली। इस पुलिस शुक्रवार को रुड़की पहुंच गई। जहां रेलवे स्टेशन से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। प्रेमी युगल वहां से कहीं ओर जाने की फिराक में थे। इसी के चलते वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जीआरपी पुलिस की मदद से किशोरी को बरामद किया गया है, जबकि आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। शीघ्र ही न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link