[ad_1]
मैनपुरी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को वित्तविहीन कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान आठ कॉलेजों के प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के 58 वित्तविहीन कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। डीआईओएस ने निर्देश दिए कि सभी प्रधानाचार्य परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां समय से पूरी कर लें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, वॉइज रिकार्डर, प्रश्रपत्र के लिए अलग से स्ट्रांग रूम की व्यवस्था आदि सुनिश्चित किया जाए। इन प्रमुख व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। लापरवाही करने वाले कॉलेजों को डिबार कर दिया जाएगा। सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल ने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रश्रपत्र रखरखाव के लिए शासन की मंशा के अनुसार कार्य करना होगा। बैठक में 58 में से 50 कॉलेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आठ कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।
—–
इन कॉलेजों को जारी हुआ नोटिस
– स्वामी त्रिज्यानंद इंटर कॉलेज किशनी
– मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज कुसमरा
– स्वामी अवधूतानंद इंटर कॉलेज बदनपुर चिताइन
– बीएएनएम इंटर कॉलेज तिलक नगर
– मोहनलाल रामकली लोधी स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर
– श्रीएनएस इंटर कॉलेज हरीपुर मैनपुरी
– श्री श्याम नारायन त्रिपाठी विद्यापीठ इंटर कॉलेज कुसमरा
– जनार्दन इंटर कॉलेज घुसूपुर मैनपुरी
बोर्ड परीक्षा संबंधी बैठक में संबंधितों का अनुपस्थित होना अनिवार्य है। जो लोग अनुपस्थित रहेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। आठ वित्तविहीन कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
– मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link