[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 11 Oct 2023 11:47 PM IST
कासगंज। कहते हैं कि दान देना काफी पुण्य का कार्य है, लेकिन तमाम लोग ऐसे भी होते हैं जो दान देना तो दूर बल्कि भिखारियों का सामान भी हड़पने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला अमांपुर के नगला इंद्रजीत में आया है। जहां भिखारी ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने अमांपुर थाना पुलिस को मामले की जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगला इंद्रजीत के रहने वाले रामू का कहना है कि उसके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। पेड़ के नीचे ही वह अपनी रात गुजारता है। दिन निकलने पर वह भीख मांगने चला जाता है। भीख में लोग आटा दे देते हैं, लेकिन आटा अधिक होने पर वह इसे गांव के लोगों को बेच देता है। ताकि उसे रुपये मिल जाएं। गांव के राधे निवासी शाहपुर, सौदान निवासी नगला बरी ने डेढ़-डेढ़ क्विंटल अब तक उनसे ले लिया, लेकिन अभी तक पैसे नहीं दिए। इसी तरह गांव के मुनेश, शुवेश, सन्नू, दिनेश आदि ने भी आटा लेने के बाद हजारों रुपये अभी नहीं दिए हैं। इसकी शिकायत अमांपुर थाना पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
[ad_2]
Source link