[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 21 Dec 2023 12:00 AM IST
कासगंज। रोडवेज सोरोंजी जाने वाली छह बसों के फेरे बृहस्पतिवार से बढ़ाएगा। अगले कुछ दिनों में मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। रोडवेज के इस निर्णय से मेले में जाने वाले श्रद्धालु व अन्य यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी।मार्गशीर्ष मेले को मिनी कुंभ भी कहा जाता है। मेले में भगवान वराह के दर्शन करने और मेला से घरेलू जरूरतों के सामन की खरीदारी करने को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जनपद सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, आस-पास के जनपदों से भी श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं। वहीं विभिन्न गंगा स्नान पर्वों पर स्नान करने के लिए जाते हैं। सोरोंजी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु व अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें सोरोंजी पहुंचाने और वहां से गंतव्य तक ले जाने के लिए रोडवेज ने तैयारी की हैं। छह बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इसके बाद यात्रियों को बसों का इंतजार नहीं करना होगा। एआरएम विजय कुमार गंगवार ने बताया कि बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे है। सोरोंजी मेला जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। भीड़ बढ़ने पर यदि जरूरी हुई तो अन्य मार्गों से भी बसों को लगाया जाएगा।
[ad_2]
Source link