[ad_1]
12एमएनपी-11-मैनपुरी बार एसोसिएशन की बैठक में बोलते अध्यक्ष सौरभ यादव
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। मैनपुरी बार एसोसिएशन की बैठक बृहस्पतिवार को एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष सौरभ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दीवानी के वकील 13 जनवरी को कार्य बहिष्कार करेंगे। दीवानी के वकीलों ने बैठक में कलक्ट्रेट के वकीलों को समर्थन देने का भी निर्णय लिया।
बैठक में सचिव संतोष यादव ने बताया कि कलक्ट्रेट के वकील रामपाल यादव के साथ हुई घटना में तहरीर के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कलक्ट्रेट के वकील आंदोलन कर रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समर्थन मांगा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दीवानी के वकील 13 जनवरी को कार्य बहिष्कार करेंगे। दीवानी के वकीलों द्वारा बैठक में कलक्ट्रेट के वकीलों को समर्थन देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्य बहिष्कार के निर्णय के दौरान अगर कोई अधिवक्ता काम करेगा। तो उसकी सदस्यता निरस्त कर दी जाएगी। उसको बार एसोसिएशन की कोई सुविधा भी नहीं दी जाएगी। इस मौके पर आशुतोष पांडेय, जगदीश सिंह शाक्य, प्रदीप यादव, रामसेवक, चरन सिंह यादव, अशोक मिरा, रमेश यादव, इंद्रपाल कश्यप, जीतू राजपूत, शानू कठेरिया, विनीता भदौरिया, मुकेश शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link