[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Nov 2023 11:51 PM IST
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बोर्ड की टीम बृहस्पतिवार को नामावली एवं पंजीकरण सूची लेने के लिए जिले में आएगी। ऐसे में जमा करने से वंचित विद्यालयों को दोपहर 12 बजे तक इनको जमा करने का मौका है।जिले में 265 माध्यमिक विद्यालयों से वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षा एवं कक्षा 9 व 11 में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनके पंजीकरण व बोर्ड नामावली परिषद के पास जमा होने हैं, इनको जमा करने के लिए बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी माध्यमिक विद्यालयों की लापरवाही कम नहीं हो रही। 11 नवंबर को अवकाश के दिन कार्यालय खोलकर इनको जमा कराया गया। इसके बाद भी 72 विद्यालयों ने अपने नामावली और पंजीकरण जमा नहीं किए, अब इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। यदि इस समय तक स्कूल प्रधानाचार्य जमा नहीं करेंगे तो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं।
[ad_2]
Source link