[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 14 Aug 2023 11:54 PM IST
मैनपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सोमवार को शहर के शिक्षण संस्थानों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कई जगह अमृत वाटिका की स्थापना हुई। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर विभाजन के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कुंवर आरसी महिला महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्सवी ढंग से मनाया गया। महाविद्यालय की छात्राओं सहित समस्त शिक्षिकाओं को पंचप्रण की शपथ दिलाई। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभाजन के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
महाविद्यालय की संयुक सचिव डॉ. सुशीला त्यागी ने कहा कि 14 अगस्त को भारत का भूगोल, समाज और संस्कृति सबका बंटवारा हो गया। पाकिस्तान 14 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। यह भारत के लिए सबसे पेचीदा दौर था, जिन परिवारों ने विभाजन का दर्द सहा है, वो आज तक इसे नहीं भूल पाए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शेफाली यादव ने बताया कि भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं था। डॉ. अलका पाठक ने छात्राओं को बताया कि विभाजन की घटना को याद किया जाए तो 14 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए इतिहास का एक गहरा जख्म है। उन्होंने बताया कि यह दिवस हम इसलिए मनाते हैं कि ताकि लोगों में एकता सद्भावना और देश प्रेम की भावना मजबूत बनी रहे। महाविद्यालय की संगीत विभाग की छात्राओं वैष्णवी दुबे, प्रिया यादव, प्राची दीक्षित ने देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर विभाजन में शहीद देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन धारण किया गया।
[ad_2]
Source link