[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 21 Oct 2023 12:39 AM IST
गंजडुंडवारा। गंगा की तलहटी में बसे इंद्राजशनपुर गांव में आग पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस दौरान झोपड़ी में रखा सामान आदि भी जल गया। इस घटना में एक भेड़ भी जलकर मरी। जबकि तीन भैंस के बच्चे आग से झुलस गए। आग से पंप सेट भी क्षतिग्रस्त हुआ। इंद्राजशनपुरा गांव निवासी निवासी पप्पू चरण सिंह, रामसनेही, किताब सिंह ने कादरगंज रोड पर अपने रहने और पशुओं को पालने के लिए झोपड़ी बनाए हैं। शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब इन झोपड़ियों में आग लग गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने झोंपड़ियों से उठती आग की लपटों को देखा। किसान भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। तेज हवा के कारण आग ने और ज्यादा भड़क गई। लोगों के प्रयास के बाद भी आग से सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस दौरान अंदर रखा सामान में चारपाई, भूसा, खाद्य पदार्थ, बर्तन आदि जल गए। अंदर बंधी किताब सिंह की भेड़ भी आग से जलकर मर गई। जबकि भैंस का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। इसके अलावा दो कुत्ते के बच्चों भी आग से जलकर मरे।
[ad_2]
Source link