[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Apr 2023 12:10 AM IST
अमांपुर। क्षेत्र के बरसौड़ा गांव में शनिवार की सुबह दो बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसान ने गेहूं की फसल काटकर खेत पर ही एक स्थान पर लांक एकत्रित कर दिया था। जिसकी थ्रेसिंग होनी थी।
बरसौड़ा गांव निवासी चरण सिंह ने दो बीघा फसल की कटाई कर लांक को एकत्रित कर दिया। वह गेहूं की थ्रेसिंग के लिए थ्रेसर व ट्रैक्टर की तलाश कर रहा था। शनिवार की सुबह अचानक उसके गेहूं की लांक में आग लग गई। जब ग्रामीणों ने खेत पर धुआं उठते देखा तो इसकी जानकारी चरण सिंह को दी। वह दौड़कर खेत पर पहुंचा। उसके साथ साथ अन्य ग्रामीण भी खेत की दौड़े। जब वह सभी लोग पहुंचे तब तक गेहूं की लांक पूरी तरह से जल चुकी थी। आग से लगने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का मुआयना किया। किसान के द्वारा किसी के द्वार आग लगाए जाने का शक जताया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गेहूं की लांक में आग लगने की सूचना पुलिस मौके पहुंच गई। मामले में अभी तक कोई तहरीर ग्रामीण ने पुलिस को नहीं दी है। यदि तहरीर दी जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link