[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 11:36 PM IST
कासगंज। रविवार की देर शाम किशोरपुर गांव में खाना बनाते समय आग लगने के बाद सिलिंडर फट गया। तेज धमाके से जहां गांव में दहशत फैल गई। वहीं सिलिंडर के फटने से मकान के लिंटिर में छेद हो गया। मकान की रसोई में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के लोग चपेट में आने से बाल-बाल बचे। किशोरपुर गांव निवासी किशन पाल की पत्नी रसाई घर में खाना बनाने गई। इस दौरान जैसे ही उन्होंनें चूल्हे में आग जलाई, लीकेज के चलते सिलिंडर में आग पकड़ ली। आग लगने पर किशन की पत्नी चीख पुकार मचाते हुए भागी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और छप्पर ने आग पकड़ ली और रसोई में रखा सामान जल कर राख हो गया। परिवार के सदस्यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद सिलिंडर उछलकर मकान के लिंटिर से टकाराकर छेद करता हुआ बाहर खेत में जा गिरा। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। काफी संख्या में मौके पर जुटे ग्रामीण ने सहयोग कर किसी तरह से छप्पर में लगी आग को बुझाया।
[ad_2]
Source link