[ad_1]
05एमएनपी-40-क्रिश्चियन मैदान में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते दीपकदास
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। शहर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही महाराजा तेजसिंह मेमोरियल ऑल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में मथुरा ने आगरा को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मथुरा के अभय सोलंकी मैन आफ द मैच घोषित किए गए।
आगरा में कप्तान के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मथुरा ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। कार्तिक शर्मा ने सर्वाधिक 62, मुकेश ने नाबाद 42 और अभय सोलंकी ने 40 रन की पारी खेली। आगरा के अमित ने चार और तरुण ने दो विकेट झटके। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा की पूरी टीम 23.4 ओवर में महज 129 रन पर ही सिमट गई। जयप्रकाश ने 39, गुलशन ने 25 और अमित ने 11 रनों की पारी खेली। मथुरा के अभय सोलंकी और रितिक शर्मा तीन-तीन, मुकुल ने दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग बीपी सिंह और शिशिर मल्होत्रा ने, स्कोरिंग विक्की शुक्ला ने, कमेंट्री सुनील शुक्ला और नीरज यादव ने की। इससे पूर्व सेंट मेरीज स्कूल के प्रबंधक दीपक दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मथुरा के अभय सोलंकी को लकी ठाकुर की स्मृति में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मायाशंकर ने प्रदान किया।
मैनपुरी। शहर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही महाराजा तेजसिंह मेमोरियल ऑल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में मथुरा ने आगरा को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मथुरा के अभय सोलंकी मैन आफ द मैच घोषित किए गए।
आगरा में कप्तान के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मथुरा ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। कार्तिक शर्मा ने सर्वाधिक 62, मुकेश ने नाबाद 42 और अभय सोलंकी ने 40 रन की पारी खेली। आगरा के अमित ने चार और तरुण ने दो विकेट झटके। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा की पूरी टीम 23.4 ओवर में महज 129 रन पर ही सिमट गई। जयप्रकाश ने 39, गुलशन ने 25 और अमित ने 11 रनों की पारी खेली। मथुरा के अभय सोलंकी और रितिक शर्मा तीन-तीन, मुकुल ने दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग बीपी सिंह और शिशिर मल्होत्रा ने, स्कोरिंग विक्की शुक्ला ने, कमेंट्री सुनील शुक्ला और नीरज यादव ने की। इससे पूर्व सेंट मेरीज स्कूल के प्रबंधक दीपक दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मथुरा के अभय सोलंकी को लकी ठाकुर की स्मृति में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मायाशंकर ने प्रदान किया।
[ad_2]
Source link