[ad_1]
आगरा की छात्राओं ने जीती मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता
– बालक वर्ग में मथुरा और फिरोजाबाद के बालकों ने की जीत दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कुरावली रोड में रविवार को माध्यमिक विद्यालय मंडलीय बालक और बालिका कबड़्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-14 और अंडर-19 बालिका वर्ग में आगरा की छात्राओं का दबदबा रहा। जबकि अंडर-14 बालक वर्ग में मथुरा और अंडर-19 बालक वर्ग में फिरोजाबाद के बालकों ने बाजी मारी।
अंडर -14 बालिका वर्ग में आगरा ने मथुरा को 48-11 अंकों के अंतर से पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं अंडर -19 बालिका वर्ग में आगरा ने मथुरा को 29-13 अंकों के अंतर से पराजित किया जीत दर्ज की। अंडर -14 बालक वर्ग में मथुरा ने फिरोजाबाद को 35-12 अंकों के अंतर से पराजित किया जबकि अंडर -19 बालक वर्ग में फिरोजाबाद ने मथुरा को 32-27 अंकों के अंतर से पराजित कर विजेता ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डाॅ. किरन सौजिया एवं डाॅ. हिमांशू यादव ने विजेता/उप विजेता को ट्रॉफी प्रदान की।
पूर्व में प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. किरन सौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मंडलीय पर्यवेक्षक सुमन यादव, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, आगरा से केपी यादव, सौरभ सिंह, पंकज कश्यप, मथुरा से संतोष, बालभद्र, रूपेंद्र कुमार यादव, कन्हैया लाल, डाॅ. दिनेश सिंह चाहर उपस्थिति रहे।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका, प्रमोद कुमार यादव, कृष्ण कुमार, कन्हैया लाल, भानु प्रकाश, कलीम खान, संजय यादव, राजकुमार, लालजी धूसिया, पंकज कश्यप, संतोष सिंह मैनपुरी और संतोष सिंह फिरोजाबाद ने निभाई।
[ad_2]
Source link