[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Nov 2023 12:30 AM IST
कासगंज। बस स्टैंड पर जाएं तो अपना चश्मा व मोबाइल संभलकर रखें। स्टैंड के अंदर परिसर में पहुंचने पर बंदर कभी की झपट्टा मारकर आंखों से चश्मा उतार ले जाते हैं। वहीं, हाथ से मोबाइल भी छीन लेते हैं। बंदरों के उत्पात से यात्री परेशान रहते हैं। इतना ही नहीं यात्रियों को यहां अन्य अव्यवस्थाओं से भी जूझना पड़ता है। बस स्टैंड प्रांगण में जगह-जगह गड्ढे हैं। गड्ढों में थोड़ी से बारिश होने पर जलभराव हो जाता जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। बस स्टैंड पर बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। आए दिन ही बंदरों किसी न किसी यात्री का सामान ले जाते हैं। सबसे अधिक घटनाएं यात्रियों का चश्मा ले जाने की होती हैं। चश्मा ले जाकर बंदर बस की छत पर चढ़ जाते हैं और फिर कुछ न कुछ देने के बाद ही सामान छोड़ते हैं। यदि हाथ में मोबाइल अच्छे से नहीं पकड़ा है तो झपट्टा मारकर मोबाइल भी छीन ले जाते हैं। बंदरों के उत्पात से यात्रियों को खासी परेशानी होती है, किसी भी संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। वहीं यात्रियों के लिए बैठने का स्थान भी कम हैं। त्योहार पर जब यात्री अधिक होते हैं तो उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिलती। बस स्टैंड पर गड्ढे होने से उसमें बारिश का पानी भर जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।
[ad_2]
Source link