[ad_1]
सोरोंजी। नगरपालिका में कार्यरत आउट सोर्सिंग सफाईकर्मी बच्चू (48) की एक निजी अस्पताल में बीमारी से मौत हो गई। मृतक के पिता नाथूराम का आरोप है कि मृतक को 7 माह से नगरपालिका ने वेतन नहीं दिया। इससे परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और ढंग से इलाज नहीं करा पा रहा था। पिता ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी व कोतवाली पुलिस को इस मामले की लिखित सूचना दी है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
पिता नाथूराम का आरोप है कि आर्थिक तंगी के कारण बच्चू ने परिवार के पोषण के लिए कर्ज भी ले रखा था। पर्याप्त धन का इंतजाम न होने के कारण उसका इलाज भी नहीं हो पा रहा थ। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका के अधिकारियों व ठेकेदारों ने सफाईकर्मचारियों का बीमा भी नहीं कराया है और न ही वेतन दिया। उन्होंने कहा कि मृतक के चार बच्चे हैं। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक आश्रित में परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
– सफाईकर्मी की मौत बीमारी के कारण हुई है। पिता ने ठेकेदार पर वेतन न देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थनापत्र दिया है। पुलिस जांच कर रही है। कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
– गोविंद बल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर।
[ad_2]
Source link