[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 02 Jul 2023 12:43 AM IST
कासगंज। आईपीएल सट्टा लगाने के मामले में 9 आरोपियों का पुलिस ने गैंगस्टर की धारा में चालान किया। इस दौरान एसपी ने आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने का आदेश मातहतों को दिया। ताकि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा सके। बीते 14 अप्रैल की रात पुलिस को सूचना मिली कि जय जय राम मोहल्ले के स्कूल गली मोहम्मद शाहिद के मकान में आईपीएल सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस एसओजी टीम की मदद से छापेमारी की। इस दौरान मौके से मोहम्मद शाहिद, मुईनिद्दीन, वसीम अकरम, अभय कुमार, आशु को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि मौके से दीपक, प्रशांत, नीरज और मोनू भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 4.45 रुपये भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेजी थी। आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस अधीक्षक ने कासगंज के थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि आईपीएल सट्टा के सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति चिह्नित की जा रही।
[ad_2]
Source link