[ad_1]
कासगंज। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को आईपीएल मैच की सट्टेबाजी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी के पास से 49350 रुपये, लैपटॉप, 2 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दिया है। एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी करने के आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार की रात पुलिस को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली। पटियाली सीओ दीप कुमार पंत के निर्देश पर गंजडुंडवारा के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने सूचना के मुताबिक फरान निवासी बरी थोक के यहां दबिश दी। इस दौरान एक सट्टेबाज फिरासत निवासी किसौल थाना सुन्नगढ़ी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी फरान भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से 49350 रुपये की नकदी, लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर, कैलकुलेटर आदि बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला में पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पिछले माह शहर में पकड़े गए थे 4 आरोपी
कासगंज। आईपीएल मैच की सट्टेबाजी के आरोप में शहर में भी सट्टा संचालित था। पुलिस व एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिले में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है।
[ad_2]
Source link