[ad_1]
कासगंज। ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। जो अहमदाबाद व पटना के बीच कासगंज से होकर संचालित होगी। एक जोड़ी ट्रेन का संचालन अप्रैल से जून तक किया जाएगा।
समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद जंक्शन से सोमवार को सुबह 09:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को कासगंज सुबह 02:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 02:30 बजे कासगंज से पटना के लिए रवाना होकर रात्रि 09:05 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन अप्रैल में 3, 10, 17, 24, मई माह में 1, 8, 15, 22, 29 और जून में 5, 12, 19, 26 तिथियों में चलेगी। वहीं वापसी में समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09414 मंगलवार को रात्रि 11:45 बजे पटना से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को शाम 06:10 बजे कासगंज पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 06:15 बजे कासगंज से रवाना होकर बृहस्पतिवार को सुबह 11:20 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से अप्रैल माह में 4, 11, 18, 25, मई में 2, 9, 16, 23, 30, जून माह में 6, 13, 20, 27 तक चलेगी।
स्टेशन अधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। इससे यात्रियों को भीड़ में दिक्कतें नहीं होंगी।
[ad_2]
Source link