[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 04 Dec 2023 11:50 PM IST
कासगंज। शहर के खेड़िया मोहल्ला में एक युवक ने रविवार की रात में चादर का फंदा पंखे से लटककर जान दे दी। युवक को अश्लील वीडियो बनाकर एक महिला के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। अब पुलिस ब्लैकमेलिंग के मामले की जांच कर रही है। युवक ललित मिश्रा (35) निवासी मोहल्ला खेड़िया को कई माह पहले वीडियो कॉल के माध्यम से एक महिला ने शिकार बनाया। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने युवक के फोन पर वीडियो कॉल की। युवक ने उसे रिसीव कर लिया। कॉल रिसीव होते ही महिला ने स्वयं के कपड़े उतार दिए और युवक की तस्वीर के साथ वीडियो बना ली। इसके बाद महिला युवक को ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगी। घटना के बाद से युवक अवसाद में आ गया और परेशान रहने लगा। उसने अपनी पत्नी को घटना के बारे में बताया। पत्नी बिंदु के द्वारा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। युवक के मोबाइल में यह वीडियो देखी गई। इस बीच ललित ने रविवार की रात को अपने कमरे में चादर से फंदा लगाकर पंखे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना पर सीओ सिटी अजीत चौहान व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है। युवक को किस महिला के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था इसकी जानकारी की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं हुई है।
वर्जन-
– युवक को वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस युवक के शव का पोस्टमार्टम करा रही है- अजीत चौहान, सीओ सिटी।
[ad_2]
Source link