[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 04 Mar 2023 11:59 PM IST
कासगंज। पटियाली क्षेत्र में एक महिला ने अश्लील गीत के साथ फोटो एडिटिंग करके वायरल करने का आरोप अपनी देवरानी पर लगाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की। दर्ज मामले में जेठानी ने देवरानी को नामजद किया है।
महिला का आरोप है कि उसके व्हाट्सएप व फेसबुक एकाउंट से उसकी फोटो को उसकी देवरानी ने डाउनलोड कर लिया। इसके बाद एडिटिंग कर उसे अश्लील गीतों के साथ अपलोड कर दिया। इसमें देवरानी ने अपने पति का भी फोटो एडिट किया है। इस एडिट स्टोरी को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इसकी जानकारी उसे हुई तब से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। उसका कहना है कि एडिट किए किए वायरल वीडियो से उसके चरित्र पर उंगलियां उठने लगी हैं। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज मामले में जेठानी ने देवरानी को नामजद किया है। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब जांच पड़ताल करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link