[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Sep 2023 11:14 PM IST
सोरोंजी। तिंबरपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों द्वारा कक्षाएं नहीं लेने, अवैध फीस वसूली की शिकायत शिक्षक से की गई तो शिक्षकों ने अभिभावक के खिलाफ ही तहरीर पुलिस को दे दी। अभिभावक पर रजिस्टर फाड़ने एवं कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
ग्राम तिंबरपुर निवासी अभिभावक वीरेश ने कॉलेज में शिक्षकों से शिकायत की कि विद्यालय में अवैध वसूली की जा रही है। बच्चों के भी कक्षाएं नहीं लगाने की भी बात कही जाती है। इस शिकायत पर शिक्षक ने अभिभावक वीरेश पर शिक्षण कार्य में बाधा डालने, कार्यालय रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी। पुलिस वीरेश को लेकर कोतवाली ले आई। जब छात्राओं को इसकी जानकारी हुई तो छात्राएं भी कोतवाली पहुंच गईं। शिक्षकों की तहरीर पर बेबुनियाद बताया। कक्षा 9 की छात्रा स्वाति ने बताया कि फीस 1220 रुपए ली जा रही है, जबकि रसीद 479 रुपए की दी जा रही है। कक्षा 10 के छात्र सुमित ने बताया कि 1730 रुपए फीस ली जा रही है, लेकिन रसीद कम की दी जाती है। छात्र-छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अध्यापकों के कॉलेज में उपस्थित होने के बाद भी कक्षाएं न लगाने की बात बताई।
[ad_2]
Source link