[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 14 Apr 2023 12:44 AM IST
कासगंज। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर खनन अधिकारी पटियाली क्षेत्र के बूढ़ी गंगा किनारे छापामार कार्रवाई की। जहां से अवैध खनन कर बालू ला रही एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा मौके से भाग गया। छापामार कार्रवाई से बूढ़ी गंगा किनारे अवैध खनन कर रहे लोगों में खलबली मच गई और वह मौके से भाग गए। खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बूढ़ी गंगा किनारे बालू के अवैध खनन किए जाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जिसमें अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में बालू ले जा रहे मुनेंद्र निवासी थाना गांव को गिरफ्तार लिया। जबकि उसका साथी सुमित भाग गया। कार्रवाई होते देख अन्य लोग जो बालू का अवैध खनन कर रहे थे अपने अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग गए। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा दिया है। खनन अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया गया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार हुए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link