[ad_1]
कासगंज। अलविदा जुमा को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कासगंज, सहावर व अमांपुर क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा का जाएजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस ने पैदल मार्च कर पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से भी की। रमजान के अंतिम शुक्रवार तथा ईद उल फितर व अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कासगंज के जामा मस्जिद क्षेत्र पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। पुलिस बल ने नगर के जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र से गली में होकर चामुंडा गेट होते हुए दोनों अधिकारी मुहल्ला पीर छल्ला तक पैदल मार्च किए। जामा मस्जिद क्षेत्र अमांपुर, जामा मस्जिद क्षेत्र सहावर पहुंच में भी सुरक्षा का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई अराजकता करता है या फिर कानून व्यवस्था को बिगाड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अमांपुर/सिढ़पुरा/सोरोंजी/गंजडुंडवारा। कस्बाई क्षेत्रों में भी जुमा अलविदा व ईद पर्व के मद्देनजर पैदल मार्च किया गया। साथ ही लोगाें से सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। अमांपुर में सीओ सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ कस्बा में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर संपन्न हुआ। सिढ़पुरा में कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने मिश्रत आबादी क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और सतर्कता बनाए रखी। सोरोंजी में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार त्यागी ने सहावर गेट, कछला गेट, सब्जी मंडी, रामसिंहपुरा, लहरा रोड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। गंजडुंडवारा में सीओ डीके पंत एवं कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर कसबा में पैदल मार्च किया। वहीं जुमा अलविदा पर मस्जिदों पर निगरानी की गई।
[ad_2]
Source link