[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 25 Feb 2023 12:15 AM IST
कासगंज। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने कहा कि कासगंज रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है। योजना के अनुरूप स्टेशन का कायाकल्प कर उसे पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा। स्टेशन पर स्वचलित सीढि़यां और लिफ्ट तो लगाई जाएगी। साथ ही एयरपोर्ट के तर्ज पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इस तरह से स्टेशन पर सभी तरह की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। महाप्रबंधक रमण रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बात को साझा किए। उन्होंने कहा कि कासगंज एटा रेल लाइन के विस्तार का डीपीआर तैयार हो चुका है। अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने होंगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो की तरह भारतीय रेल की ट्रेनों में स्टेशन से संबंधित उद्घोषणा की व्यवस्था शुरू होगी। सरकार इस दिशा में कार्य शुरू कर दी है। कानपुरा-मथुरा रेल ट्रैक के दोहरीकरण के बारे में उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव अभी रेलवे बोर्ड में लंबित है। स्थानीय समस्याओं में सहावर गेट रेल फाटक पर जाम की स्थिति पर उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बताया गया कि मीटर गेज की पुरानी लाइकों को हटाकर ब्रॉडगेज ट्रैक बिछाया जाएगा, जिससे ट्रेन बरेली से आकर पुराने ट्रैक होते हुए कासगंज स्टेशन पहुंचेगी। इससे ट्रेन का इंजन नहीं बदलना पड़ेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि रेल बजट में काफी योजनाओं और यात्री सुविधाओं के लिए प्रावधान हुए है। जिसका लाभ भी रेल यात्रियों को मिलेगा।
[ad_2]
Source link