[ad_1]
कासगंज। थाना अमांपुर पुलिस और एसओजी ने दस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार केे बाद उसे जेल भेज दिया गया है।एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब पौने दस बजे शातिर बदमाश काले उर्फ पाले निवासी सहबाजपुर थाना निधौलीकलां एटा के बारे में सूचना मिली। अमांपुर-सिढ़पुरा मार्ग पर अमांपुर कोतवाली निरीक्षक मुकेश कुमार, एसओजी निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय पहुंच गए। बदमाश काले बाइक से आ रहा था। पुलिस ने जब बाइक रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की। एक गोली बदमाश काले के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की है। बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। बाइक चोरी की बताई गई। एसपी ने बताया कि वह चार माह से फरार चल रहा था।
बदमाश पर हाथरस और अमांपुर में हैं मामले दर्ज
कासगंज। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बदमाश पर जानलेवा हमला, मारपीट, धोखाधड़ी, चोरी आदि की धाराओं में थाना हाथरस के सिकंदराराऊ, हसायन में मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अमांपुर में जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के दो और एक गैंगस्टर का मामला दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link